आज पेश होगा मोहन यादव सरकार का 4 लाख करोड़ का बजट, सरकार देगी कई बड़ी सौगातें
मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा यह बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में सरकार किसान, व्यापारी, उद्योगपति और आम लोगों की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आकर्षक योजनाओं का ध्यान रख सकती है. विधानसभा में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट को सदन में रखेंगे। बजट से पहले सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि चार लाख 21 हजार करोड़ का बजट होगा.1956 से लेकर 2003 तक केवल 20000 करोड़ का बजट होता था. हमारी सरकार ने 21 गुना बजट बढ़ाया है. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला राज्य बना है .साथ ही बजट पर भाषण देंगे। साल में एक बार आने वाले बजट से प्रदेश की जनता को बहुत उम्मीदें होती हैं। सबके मन में कई सवाल होते हैं। सरकार की तरफ से क्या मिलेगा। इस बार कौन सी लाभकारी योजनाएं आएंगी। क्या सस्ता होगा। इस बार के बजट को लेकर नागरिकों को भरोसा है कि उनकी उम्मीदों को सरकार पूरा करेगी। बजट से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये बजट जनता को समर्पित होगा.सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी. महिलाओं के लिए पर्याप्त काम किए हैं.
बजट में इन पर रहेगा फोकस
सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले बजट में 'ज्ञान' (GYAN) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस रहेगा। मोहन सरकार के बजट में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषक उन्नति योजना प्रारंभ करने की घोषणा हो सकती है। इसमें गेहूं, धान और श्रीअन्न के उत्पादन पर प्रोत्साहन की बात कही जा सकती है। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए घोषणाएं हो सकती है। इसमें अगले दो वर्ष में ढाई लाख सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती का रोडमैप भी सरकार इस बजट में प्रस्तुत कर सकती है।
'वादे पूरे नहीं कर रही सरकार'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक हमनें सरकार को 15 महीने का वक्त दिया लेकिन सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है. बजट को लेकर भी हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार आम लोगों का ध्यान रखेगी. यदि ऐसा नहीं होता तो विपक्ष का काम ही विरोध करना है. हमारे विधायक सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगे.