राहुल द्रविड़ के पांच ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल वो असाधारण है. मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर हुए द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैच खेलकर 13288 रन बनाए। भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में द्रविड़ दूसरे नंबर पर है. खासकर टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ ने ऐसे कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो असाधारण है. यही कारण है कि इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में जितने भी खिलाड़ी देखे हैं, उनमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ सबसे बेहतर थे. 'रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए', इस जुमले को हम लंबे समय से सुनते आ रहे हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जिनका टूटना नामुमकिन जैसा है. आज हम ऐसे ही पांच रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है.जब हम क्रिकेट में अटूट रिकॉर्ड की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैडमैन का नाम आता है . सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड है जबकि ब्रेडमैन के नाम टेस्ट में 99.99 का औसत है. लेकिन सचिन और ब्रेडमैन के अलावा भी एक ऐसा क्रिकेटर है जिसके पांच रिकॉर्ड ऐसे हैं जो कभी नहीं टूट सकते.दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कि, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे विश्व रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन लगता है. आइए आज उनके पांच अनोखे विश्व रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड
विश्व स्तरीय बल्लेबाज होने के अलावा, द्रविड़ एक बेहतरीन फील्डर भी थे, खासकर स्लिप कॉर्डन में. राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर (गैर-विकेटकीपर) हैं. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच पकड़े हैं, जो एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो शायद कभी न टूट पाए. उनके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने 205 कैच लिए हैं. सक्रिय खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ उनके करीब हैं. स्मिथ ने टेस्ट में 173 कैच लपके हैं. द्रविड़ के रिकॉर्ड के करीब कोई नहीं है. इस बात की पूरी संभावना है कि यह रिकॉर्ड भी हमेशा के लिए कायम रहेगा.
क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड
द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी थे जो अपना विकेट थ्रो नहीं करते थे बल्कि गेंदबाजों को उसे आउट करने के लिए कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ती थी. इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर सबसे ज़्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड राहुल के ही नाम है. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 44,152 मिनट बल्लेबाजी की, जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद कभी न टूट पाए.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का अनोखा विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 88 शतकीय साझेदारियां की हैं, जो एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका टूटना नामुमकिन है. सूची में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 80 ऐसी साझेदारियां की.
- सबसे ज्यादा तिहरी शतकीय साझेदारियां करने का रिकॉर्ड
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के अलावा, इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम खेल के इतिहास में सबसे ज्यादा 300 से ज्यादा साझेदारियां करने का विश्व रिकॉर्ड भी है. उन्होंने छह तिहरे शतकीय साझेदारियां की. सूची में अगला नाम डॉन ब्रैडमैन और ग्रीम स्मिथ का है, जिन्होंने पांच-पांच तिहरे शतकीय साझेदारियां की हैं. सिर्फ़ लाल गेंद के क्रिकेट में ही नहीं, द्रविड़ वनडे में दो तिहरे शतकीय साझेदारियों में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्याद गेंद का सामना करने वाले बल्लेबाज हैं. द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके इतिहास रचा. बता दें कि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 31,258 गेंद का सामना करने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है जो आजतक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. 270 रन द्रविड़ का उच्चतम स्कोर रहा. बता दें कि द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 286 पारियों में बल्लेबाजी की है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड
यह तमाम रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ को टेस्ट का एक महान क्रिकेटर बनाते हैं इसके अलावा राहुल को हर परिस्थिति में दबाव में डटे रहने की क्षमता की वजह से क्रिकेट की दुनिया में "द वॉल" के नाम से जाना जाता है. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में खेल चुकी है, जबकि टी20 विश्व कप पर कब्जा भी जमा चुकी है. वह अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.
राहुल द्राविड़ का क्रिकेट करियर
मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्में राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. द्रविड़ ने टेस्ट में 50 से ज़्यादा की औसत से 36 शतकों के साथ 13,288 टेस्ट रन बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 12 शतकों और 83 अर्धशतक के साथ 10,889 रन बनाए.
