हार के बाद भी जश्न, अनोखा रहा धमतरी में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी का प्रदर्शन - CGKIRAN

हार के बाद भी जश्न, अनोखा रहा धमतरी में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी का प्रदर्शन


छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के साथ ही विजेता प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया. कोई मंदिर गया, तो किसी ने आभार रैली निकाली, तो किसी ने विजय जुलूस निकाला. वहीं जो प्रत्याशी हार गए, वह मतगणना स्थल से ही सीधे अपने घर की ओर चले गए. खेलकूद की तरह चुनाव में भी हार जीत लगा रहता है। यह तो प्रक्रिया है। हारने पर भी खुश रहना चाहिए। लोकसभा से पंचायत चुनाव में हार का सामना करने वाले मायूस हो जाता है। प्रतिद्वंद्वी पर कई आरोप मड़ते है, लेकिन इन सबसे हटकर नगर निगम धमतरी में सबको चौंकाने वाली तस्वीरे आई है।  इस बीच एक अनोखा नजारा धमतरी में देखने को मिला. इसमें शहर के वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट आफिस से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल हार गई, लेकिन उन्हें पहली बार लड़ी इस चुनाव में 421 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा पटेल को अधिक वोट मिले और वे जीत गई। कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल करीब 45 वोटों से चुनाव हार गईं. इसके बावजूद उन्होंने विजेता प्रत्याशी से पहले ही एक जुलूस निकाला. जुलूस बड़ा शानदार रहा. डीजे की धुन, ढोल पीटते बैंड वाले और इस धुन पर नाचते गाते थिरकते, खुशी मनाते मनीषा पटेल और उनके समर्थक. ऐसा लग रहा था कि यह हार नहीं बल्कि जीत का जश्न है.

हारने के बाद मनीषा ने कहा हम चुनाव तो हार गए हैं लेकिन दूसरी तरह से हम चुनाव जीत चुके हैं और इसी का यह जश्न है. इसी की एक खुशी है और हम लोगों को आभार जता रहे हैं. मनीषा पटेल ने दावा किया कि शहर में निगम चुनाव के दौरान जमकर पैसे, साड़ी और तरह-तरह की चीजें बांटी गई. लेकिन हमने कभी मतदाता को यह सब देकर वोट मांगने की कोशिश नहीं की. हमने इसके बावजूद जो वोट पाया, वह हमारी जीत है और इसी बात से हम काफी खुश हैं. जो लोग हार कर निराश या उदास हो गए, उनके लिए भी मनीषा पटेल ने कहा कि ''चुनाव में किसी न किसी की जीत होती है. किसी न किसी की हार होती है. इसलिए उसमें दुखी होने से कोई फायदा नहीं. सभी को खुश रहना चाहिए.''

वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट ऑफिस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभागा साहू को 466 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस की मनीषा पटेल को 421 मत मिले है. निर्दलीय संजीदा बेगम को 122 मत मिले हैं और नोटा में 16 बटन दबे हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads