छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट! सरगुजा-बिलासपुर में घना कोहरा, अंबिकापुर 5 डिग्री पर कांपा - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट! सरगुजा-बिलासपुर में घना कोहरा, अंबिकापुर 5 डिग्री पर कांपा


छत्तीसगढ़ में शीतकाल का असर लगातार तेज होता जा रहा है. उत्तरी इलाकों में पिछले तीन दिन से सुबह के वक्त कोहरे की वजह से जीरो विजबलिटी है. वहां बीते दस दिनों से रात का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों के दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में घना कोहरा छाए रहेगा. प्रदेश के कई इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. ठंडी हवाओं के कारण ठंड का अहसास और ज्यादा बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोहरे का असर बना रहेगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5 डिग्री सेल्सियस रिकोर्ड किया गया है. इसके अलावा दुर्ग संभाग में एक-दो स्थानों पर शीत लहर चली.

न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव के संकेत

अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, लेकिन इसके बाद फिर से गिरावट आने की संभावना है. वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहेगा. इसके बाद इनमें भी 1 से 2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

दुर्ग संभाग में शीत लहर का असर

मौसम सारांश के अनुसार दुर्ग संभाग के एक-दो इलाकों में शीत लहर का असर देखने को मिला है. ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को सुबह और देर रात अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads