छत्तीसगढ़
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दमदार जीत दर्ज की है. बीजेपी को कुल 48 सीटें मिली है. अब दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव को लेकर बयानबाजी कर रही है. बीजेपी की तरफ से रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में दिल्ली चुनाव परिणाम का असर दिखेगा. रायपुर में प्रेस वार्ता के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने यह दावा किया है. रायपुर नगर निगम के लिए इस दौरान बीजेपी का घोषणा पत्र भी जारी किया गया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव मे ऐतिहासिक जीत मिली है. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है. जनता को भाजपा और नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है. बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि इसका असर छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. हम यहां सभी 10 नगर निगम में जीतेंगे. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देंगे और भ्रष्टाचार बंद होगा, तो अपने आप नगर निगम की आय बढ़ेगी. इससे पहले भ्रष्टाचार के माध्यम से नगर निगम की आय को अपनी जेब में भरने का काम किया जाता था. उसे हम रोकने का काम करेंगे.
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा दिल्ली चुनाव रिजल्ट का असर- बृजमोहन
Sunday, February 9, 2025
Edit
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दमदार जीत दर्ज की है. बीजेपी को कुल 48 सीटें मिली है. अब दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव को लेकर बयानबाजी कर रही है. बीजेपी की तरफ से रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में दिल्ली चुनाव परिणाम का असर दिखेगा. रायपुर में प्रेस वार्ता के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने यह दावा किया है. रायपुर नगर निगम के लिए इस दौरान बीजेपी का घोषणा पत्र भी जारी किया गया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव मे ऐतिहासिक जीत मिली है. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है. जनता को भाजपा और नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है. बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि इसका असर छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. हम यहां सभी 10 नगर निगम में जीतेंगे. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देंगे और भ्रष्टाचार बंद होगा, तो अपने आप नगर निगम की आय बढ़ेगी. इससे पहले भ्रष्टाचार के माध्यम से नगर निगम की आय को अपनी जेब में भरने का काम किया जाता था. उसे हम रोकने का काम करेंगे.
सीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के रोड शो जन सैलाब उमड़ा था. मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ रहे हैं. म चाहते हैं की रायपुर की सभी 70 सीटों पर भाजपा जीत के आए. रायपुर के लोगों ने 5 साल केवल भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देखी है. आने वाला 5 साल रायपुर के लिए सुनहरा होगा.आज रायपुर देश में सबसे विकसित होने वाला शहर है.लोगों को की समस्याओं का समाधान जल्द हो, इस दृष्टि से हम मानते हैं कि 15 साल के बाद रायपुर नगर निगम कुर्सी पर बीजेपी की महापौर होगी.-बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी सांसद
Previous article
Next article
