शुभमन गिल ने 7वां शतक ठोककर रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. आज अपना 50वां वनडे मैच खेल भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने जलवा बिखेरा और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शानदार शतक ठोक दिया. अपने फेवरेट स्टेडियम में गिल शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आए और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
भारत के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने मैच में अपना 7वां वनडे शतक जड़ा. गिल ने 95 गेंद में 14 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से अपना 7वां शतक पूरा किया. गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बारिश कर दी. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद शुभमन गिल ने पहले विराट कोहली और फिर श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी की.
शुभमन गिल ने मैच में 102 गेंद में 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े. इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने बेहतरीन गुगली पर क्लीन बोल्ड कर गिल की इस पारी का अंत किया.
50वें वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय
इस शतक के साथ ही शुभमन गिल ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह 50वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है.
सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. गिल वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.