रायपुर में बीजेपी के मीनल चौबे की जबरदस्त जीत, 15 साल बाद रायपुर में भाजपा ने ढहाया कांग्रेस का किला - CGKIRAN

रायपुर में बीजेपी के मीनल चौबे की जबरदस्त जीत, 15 साल बाद रायपुर में भाजपा ने ढहाया कांग्रेस का किला


छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. रायपुर में 15 साल बाद भाजपा ने कांग्रेस का किला ढहाया है. यहां बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 153290 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को मात दी है. महापौर चुनाव में कुल 509146 वोट पड़े थे. इसमें से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को 315835 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 162545 वोट मिले.  वहीं रायपुर के 70 वार्डों में भी भाजपा का दबदबा दिखा, जहां 70 में से 60 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए. वहीं सत्ता में रही कांग्रेस को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, कांग्रेस के खाते में महज 7 वार्ड ही आए हैं. वहीं 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बाजी मारी.

बता दें की इस बार कांग्रेस ने रायपुर में दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया था. दीप्ति दुबे वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी है. वे साइकोलाजिस्ट हैं. दीप्ति दुबे ने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य की पढ़ाई की है. वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में दीप्ति दुबे ने पिछले 20 वर्षों में पार्टी के विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं बीजेपी ने रायपुर नगर निगम महापौर का टिकट मीनल चौबे को दिया था. वह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं. पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं.

कांग्रेस के 7 प्रत्याशी जीते

संदीप साहू (वार्ड-1)

रोनिता प्रकाश जगत (वार्ड-23)

दीप मनीराम साहू (वार्ड-24)

शेख मुशीद (वार्ड-35)

अर्जुमन ढेबर (वार्ड-45)

रेणु जयंत साहू (वार्ड-51)

जयश्री नायक (वार्ड-65)

3 निर्दलीय प्रत्याशी जीते

आकाश तिवारी (वार्ड-34, पं. रविशंकर शुक्ल)

बब्बी सोनकर (वार्ड-66, वामनराव लाखे)

भारत सावित्री धीवर (महिला) (वार्ड-08, महात्मा गांधी वार्ड)

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads