देश में प्रदूषण एक बड़ी समस्या- हर दूसरे व्यक्ति को हुई नाक और कान की बीमारी - CGKIRAN

देश में प्रदूषण एक बड़ी समस्या- हर दूसरे व्यक्ति को हुई नाक और कान की बीमारी


देश में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है. हाल ही में एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि दिल के मरीजों के लिए खराब हवा बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है, ऐसी स्थिति में मरीजों को जलन और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.. पॉल्यूशन का गंभीर असर सेहत पर भी हो रही है. दिल्ली से लेकर कानपुर तक एक सर्वे किया गया है. इसमें 50 हजार से अधिक लोगों को शामिल किया गया था. सर्वे में पता चला है कि प्रदूषण के कारण 55 फीसदी लोगों को नाक, कान और गले की बीमारियां हुई हैं.

देश के कई इलाकों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. बीते कुछ महीनों से पॉल्यूशन बड़ी चिंता बना हुआ है. प्रदूषण के असर पर एक सर्वे किया गया है. इसमें बताया गया है कि बढ़ते पॉल्यूशन के कारण करीब 55 फीसदी लोगों को नाक, कान और गले की अलग- अलग बीमारियां हुई हैं. ये सर्वे दिल्ली, मेरठ, फ़रीदाबाद, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, रोहतक, चंडीगढ़, कानपुर जैसे शहरों में करीब 56,176 लोगों पर आधारित है. सर्वे में पता चला है कि प्रदूषण से 41 फीसदी लोगों को आंख संबंधी परेशानियां हुई हैं. इनमें आंखों से पानी आना, आंखों में जलन जैसी समस्या शामिल है.

यह सर्वे प्रिस्टिन केयर ने किया है. ईएनटी सर्जन डॉ. धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि खतरनाक वायु गुणवत्ता सभी के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है, लेकिन बच्चे विशेष रूप से इसकी चपेट में हैं. खराब हवा की वजह सेनाक और कान में संवेदनशील म्यूक्स मेमबरेन में जलन हो सकती है, इससे नाक और कान में कई समस्याएं हो जाती हैं. चूंकि कई इलाकों में प्रदूषण अभी भी बढ़ा हुआ है तो ऐसे में लोगों को मास्क पहनना और हाइड्रेटेड रहना आवश्यक है. ये उन लोगों के लिए जरूरी है जहां कई निर्माण स्थल हैं और वहां की हवा में गंदगी और प्रदूषक ज्यादा है.

बढ़ सकती है दिल में जलन और सूजन की समस्या

बता दें कि पिछली रिसर्च में पाया गया था कि हार्ट फेल, कोरोनरी रोग, अस्थमा और सीओपीडी जैसी कुछ समस्याओं से जूझ रहे लोग वायु प्रदूषण की खराब स्थिति से संघर्ष कर रहे होते हैं, हालांकि नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि खराब वायु गुणवत्ता के दौरान इन रोगियों के दिल में जलन या सूजन का स्तर बढ़ जाता है.

आंखों की सेहत भी बिगड़ रही

डॉ कहते हैं कि प्रदूषण का असर नाक और कान नहीं बल्कि आंखों पर भी हो रही है. आंखों में जलन, पानी आना जैसी परेशानी आम हो गई है. ऐसे मेंआंखों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. लोगों को चश्मे और आंखों में आई ड्रॉप डालने की सुविधा दी जानी चाहिए. लोगों को सलाह है कि प्रदूषण और स्वास्थ्य पर इसके हानिकारक प्रभाव को कितना हल्के में न लें. अगर आंखों और ईएनटी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं तो डॉक्टरों से सलाह जरूर लें. इस मामले में लापरवाही न करें.

ये लोग बरतें विशेष सावधानी

प्रदूषण का असर वैसे तो सभी को होता है, लेकिन बुजुर्ग बच्चे और गर्भवती महिलाओं को इससे बचाव की खास जरूरत है. क्योंकि इन लोगों की इम्यूनिटी भी कमजोर होती है. ऐसे में इनको प्रदूषण से गंभीर असर हो सकता है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads