रायपुर दक्षिण उपचुनाव: वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज - CGKIRAN

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज


रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार का शोरगुल सोमवार यानी कल थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है.  दक्षिण का रण अब प्रचार के अंतिम दौर से गुजर रहा है। वहीं, दोनों ही प्रत्याशियों के साथ संगठन की ओर से भी सभाओं सहित जनसंपर्क व रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।  रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान है. इस सीट पर चुनावी नतीजें 23 नवंबर को आएंगे. उससे पहले रायपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग जारी है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. रायपुर दक्षिण सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी जारी है.  रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में है। दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी सभाओं, जनसंपर्क और रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस के भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के कारण हो रहा है, जो भाजपा की अंदरूनी कलह को उजागर करता है। 

बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा प्रमुख उम्मीदवार हैं. उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

कांग्रेस और भाजपा दोनों की संगठन के पदाधिकारी व बड़े नेता एक दूसरी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। रायपुर दक्षिण में भूपेश बघेल और दीपक बैज ने सभा का आयोजन किया। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि दक्षिण में उपचुनाव इसलिए हाे रहा है, क्योंकि बृजमोहन ने इस्तीफा दे दिया है। पहले वे मंत्री थे, लेकिन भाजपा को यह पचा नहीं और उन्हें लोकसभा में उतार दिया। इसके बाद वे मंत्रीपद से इस्तीफा नहीं देना चाहते थे, लेकिन उसे भी ले लिया गया। इस तरीके से भाजपा में अंदरूनी कलह चल रही है।

वहीं, दूसरी ओर भाजपा के संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की कसम खाई थी और इसके बाद उसी सरकार ने उसी शराब में दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। उस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शराब की नदियां बहने का मिथ्या प्रलाप करते शोभा नहीं देते।

उपलब्धियां गिना रहे भाजपाई

इसके अलावा भाजपा की ओर से दक्षिण के टिकट मिलने के बाद से ही पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिना रहे हैं। प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि सांसद एवं रायपुर दक्षिण से आठ बार विधायक रहे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा महापौर और सांसद रहते हुए सुनील सोनी ने मिलकर रायपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके कार्यकाल में रायपुर में बुनियादी ढांचे के विकास, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स जैसे कई पहलुओं पर कार्य हुआ है। उनके नेतृत्व में रायपुर ने एक आधुनिक और व्यवस्थित शहर के रूप में अपनी पहचान बनाई है।naidunia_image

अपराध का गढ़ बना प्रदेश: बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार को 10 महीने हुस हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है। रायपुर में दिन दहाड़े गोली चलती है और बलौदाबाजार में कलेक्टर और एसपी आफिस जला दिए गए। लोहारीडीह में तीन साहू समाज के लोगों की हत्या हो गई। एक को फांसी में टांगकर मार दिया गया, सूरजपुर में जिला बदर व्यक्ति दिन दहाड़े हत्या करके चला जाता है बलरामपुर में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और कह रहे थे कि बाथरूम में फांसी लगा लिया ऐसी हो ही नहीं सकता।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads