रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सीएम विष्णुदेव साय ने किया रोड शो - CGKIRAN

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सीएम विष्णुदेव साय ने किया रोड शो


 रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन रहा. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रचार युद्ध में खूब जोर आजमाइश हुई. प्रचार के अंतिम दिन रायपुर में बीजेपी का रोड शो हुआ. इस रोड शो की कमान सीएम विष्णुदेव साय ने संभाली है. बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में सीएम साय ने दिग्गज नेताओं के साथ चुनाव प्रचार को लीड किया. मतदाताओं तक सीएम साय बीजेपी की बात पहुंचाते नजर आए. सीएम साय के साथ रोड शो में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी भी मौजूद रहे. रोड शो में सीएम साय के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बैस, रायपुर से बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मौजूद रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता भी इस रोड शो में शामिल हुए. बीजेपी की तरफ से रायपुर दक्षिण सीट के पूरे क्षेत्र को इस रोड शो के जरिए कवर किया गया. जगह जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads