छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान


छत्तीसगढ़ के निकायों कर्मचारियों ने 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने और आगामी निकाय चुनाव में मतदान नहीं करने का ऐलान किया है.छत्तीसगढ़ के 184 नगरीय निकायों के कर्मचारियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले सभी निकाय कर्मचारी 11 दिसंबर 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. इतना ही नहीं निकार्य कर्मचारियों ने आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि 12 नवंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक बिलासपुर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल किया जा चुका है. लेकिन शासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.

इन मांगो को लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल:

लंबित वेतन भुगतान सहित 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए.

⁠नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति को समाप्त किया जाए.

नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जाए.

नगरीय निकायों में मृतक कर्मचारी के परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.

नगरीय निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र ही पदोन्नति का लाभ दिया जाए.

छठवें एवं सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए.

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कई नगरीय निकायों में 1 से 3 माह का वेतन भुगतान लंबित है. इसी संबंध में विभागीय मंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकायों के कर्मचारियों को 1 तारीख को वेतन भुगतान किया जाए. राज्य शासन ने इस संबंध में 1 तारीख को वेतन भुगतान करने आदेश भी जारी किया है, लेकिन आरोप है कि निकायों के अधिकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में मांग पूरी नहीं करने पर 184 नगरीय निकाय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

 निकाय कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहरों में साफ सफाई, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था और राज्य सरकार के तमाम सरकारी योजनाओं का संचालन प्रभावित होगा. इसके साथ ही आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में इसका सीधा असर नगरीय निकाय चुनाव पर भी पड़ेगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads