सरगुजा में पारा 9 डिग्री के नीचे, सर्दी का टूटा रिकार्ड - CGKIRAN

सरगुजा में पारा 9 डिग्री के नीचे, सर्दी का टूटा रिकार्ड


प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो चुका है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के साथ साथ अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। सरगुजा संभाग में पिछले 10 सालों का रिकार्ड टूट गया। सर्द हवाओं की दस्तक सरगुजा में शुरु हो चुकी है. ठिठुराने वाली हवाओं के चलने से सरगुजा संभाग में पारा तेजी से नीचे पहुंच गया है. नवंबर के तीसरे हफ्ते में ही पारा 8.8 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो साल 2014 के बाद पहली बार पारा इतने नीचे नवंबर के तीसरे हफ्ते में पहुंचा है. मौसम विभाग अचानक से तापमान गिरने के पीछे चक्रवातीय परिवर्तन को कारण बता रहा है. सरगुजा संभाग में सर्दी बढ़ने से ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है.  मौसम वैज्ञानिक मोहन भट्ट का कहना है कि इस वक्त बंगाल की खाड़ी शांत बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी की ओर से कोई नमी की मात्रा नहीं आ रही. लगातार पश्चिम और उत्तर से सर्द हवाएं आ रही हैं. बीते दिनों उत्तर भारत में कई जगहों पर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते उस ओर से सर्द हवाएं आ रही हैं. आसमान पूरी तरह से साफ है. उत्तर छत्तीसगढ़ का तापमान सर्द हवाओं की वजह से गिरा है. इस सीजन में पहली बार पारा 10 डिग्री के नीचे गया. अभी पहाड़ी इलाकों में पारा और नीचे जाएगा. कोई डिस्टर्बेंस आएगा तो पारा ऊपर जाएगा.

दस साल पुराना रिकार्ड टूटा: दस सालों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब नवंबर में पारा लोगों को सताने लगा है. तीन दिनों के भीतर पारे ने अपना असर दिखाया है. साल 2014 में 18 नवंबर के दिन अंबिकापुर का पारा 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. दस सालों के बाद एक बार फिर अंबिकापुर का पारा 8.8 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी पारा और लोगों को सताने वाला है. पारा 9 डिग्री से भी नीचे जाएगा. पारे के नीचे जाने से रोज कमाने खाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads