आज शाह लेंगे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, लाल आतंक का होगा सफाया - CGKIRAN

आज शाह लेंगे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, लाल आतंक का होगा सफाया

 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बड़ी बैठक करने वाले हैं. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं. बैठक में नक्सल प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रुप से नक्सल प्रभावित राज्यों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश शामिल होंगे. बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के कामों को बढ़ावा देने और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंथन होगा.

छत्तीसगढ़ ही नहीं, उन सभी राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, आईबी चीफ, अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, एनआईए डीजी समेत गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल होंगे। ज्ञात हो कि कल 5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली मुठभेड़ में 32 नक्सलियों को मार गिराया था। इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में भी नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन होंगे। इसी तैयारी के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई है।

बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। साथ ही वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने में राज्यों का सहयोग कर रहे केन्द्रीय मंत्रालयों के 5 केन्द्रीय मंत्री और उच्चाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि मोदी सरकार की रणनीति से वर्ष 2010 के मुक़ाबले 2023 में हिंसा में 72% और मृत्यु में 86% कमी आई है और आज वामपंथी उग्रवाद अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहा है। वर्ष 2024 में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध आशातीत सफलता मिली है। इस वर्ष अब तक 202 नक्सली मारे गए हैं और 2024 के शुरूआती 09 महीनों में 723 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही, 2024 में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या मात्र 38 रह गयी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads