नक्सलवाद के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं लड़ाई- मुख्यमंत्री साय - CGKIRAN

नक्सलवाद के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं लड़ाई- मुख्यमंत्री साय


इस साल 2024 की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मार्च 2026 से पहले देश से वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद से ही बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों ने नक्सल उन्मुलन अभियानों में तेजी लाई है. इसी कड़ी में लागातार सुरक्षाबलों को सफलता मिल रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने पर खुशी जाहिर की है. रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री साय ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए राज्य सरकार के संंकल्प को दोहराया. सीएम साय की यह प्रतिक्रिया लाल आतंक पर रविवार को हुए एक बड़ी कार्रवाई के बाद आया है. सुरक्षाकर्मियों ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में 31 नक्सलियों को मार गिराया था. इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले एकत्र हुए 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीमों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलिस के मुताबिक, जंगल में नक्सलियों को घेरने के बाद सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads