बस्तर ओलंपिक- नक्सलगढ़ में भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी - CGKIRAN

बस्तर ओलंपिक- नक्सलगढ़ में भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी


छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर ओलंपिक 1 नवंबर 2024 से शुरू करने का ऐलान किया है. आयोजन की सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. कमिश्नर डोमन सिंह लगातार तैयारियों की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं. साय सरकार की कोशिश है कि खेल के जरिए युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया जाए. खेल के जरिए उनके जीवन में अनुशासन लाया जाए.  बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए 20 अक्टूबर तक सम्बन्धित जनपद पंचायत कार्यालय और कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम और खेल विभाग में खिलाड़ियों का पंजीयन हो रहा है. खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही सुविधा मुहैया कराई गई है. पंजीकृत खिलाड़ी अपने विकासखंड में प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे और बगैर पंजीयन के खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल नहीं हो सकेंगे. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की कोशिश है कि हर ग्राम पंचायत से कम से कम सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाए. ज्यादा से ज्यादा लोग खेलों में हिस्सा लें. पंजीयन कराने वाले खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो सके, इसकी भी कोशिश लगातार की जा रही है. राज्य शासन के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी भी बस्तर ओलंपिक के प्रचार प्रसार में जुटे हैं.

बैठक में कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि पहली बार शासन द्वारा बस्तर की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक खेल में अधिक से अधिक बस्तरवासी की सहभागिता जरुरी है इसलिए पंजीयन की संख्या को बढ़ाया जाना आवश्यक है। बैठक में कलेक्टर  हरिस एस ने जिला और संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ बस्तर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा खेल विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग ई एण्ड एम, शिक्षा विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जनसंपर्क विभाग, परिवहन विभाग को विभाग से संबंधित कार्यों का दायित्व दिया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads