छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर आज मतदाता करेंगे फैसला - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर आज मतदाता करेंगे फैसला

 


छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरे चरण का मतदान राजनांदगाव, कांकेर एवं महासमुंद लोकसभा सीट के लिए है। बता दें कि इसमें राजनांदगांव में कई क्षेत्र नक्सल क्षेत्र में आते है। राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं। राजनंदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और संतोष पांडेय आमने-सामने हैं। वहीं महासमुंद में बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस से गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू चुनावी मैदान में है। नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस से वीरेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं। प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 52,84,938 मतदाता हैं. जिसमें 26,05,350 पुरुष वोटर्स हैं. जबकि 26,79,528 महिला वोटर्स हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 60 है. दिव्यांग मतदाताओं (विकलांग लोगों) की संख्या 51,306 है और सेवा मतदाताओं की संख्या 7,363 है.तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 6,567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और उनमें से 458 को संवेदनशील घोषित किया गया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है, जबकि क्षेत्र के शेष स्थानों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसी तरह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है, जबकि इस सीट के बाकी स्थानों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. महासमुंद संसदीय क्षेत्र की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत नौ मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है, जबकि बाकी जगहों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ में कुल 41 उम्मीदवारों के बीच फाइट है. इसमें भूपेश बघेल, संतोष पांडेय और ताम्रध्वज साहू जैसे दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला होगा. महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15 और कांकेर में नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.                                                    

कांकेर लोकसभा सीट -उत्तर बस्तर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ की सबसे अहम लोकसभा सीट है. 26 अप्रैल को इस सीट पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कांकेर लोकसभा सीट के कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. जहां मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया है. इस सीट पर बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच मुख्य मुकाबला है. साल 2019 के नतीजों की बात करें तो यह सीट बीजेपी के पास थी. यहां से मोहन मंडावी ने जीत दर्ज की थी.

महासमुंद लोकसभा सीट - महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रुप कुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया है. ताम्रध्वज साहू बघेल सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं. महासमुंद सीट पर 51 फीसदी मतदाता ओबीसी वर्ग से आते हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटर्स में साहू, कुर्मी, अघरिया, यादव और कोलता समाज आता है. जबकि एसटी वोटर्स की बात करें तो यहां उनकी संख्या 20 फीसदी है. एससी वर्ग के वोटरों की संख्या 11 फीसदी है. जबकि अन्य मतदाता यहां 12 फीसदी है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू ने जीत दर्ज की थी.

राजनांदगांव लोकसभा सीट - छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की फाइट में जिस तीसरी सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो सीट राजनांदगांव है. इस सीट पर बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच मुकाबला है. दोनों ही दिग्गज नेता है. संतोष पांडेय यहां से सिटिंग एमपी हैं जबकि भूपेश बघेल पूर्व सीएम हैं और दुर्ग के पाटन से विधायक हैं. इसलिए राजनांदगांव की सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. राजनांदगांव लोकसभा सीट का अभी भी कई हिस्सा नक्सल प्रभावित है. इस क्षेत्र में विकास और रोजगार के मुद्दे पर हर बार चुनाव लड़ा जाता है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 1999 से बीजेपी का कब्जा है. राजनांदगांव में शामिल विधानसभा सीटों में राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया शामिल है. वर्तमामन में यह सीट बीजेपी के संतोष पांडेय के पास है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads