कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार करने 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आयेंगे राहुल गांधी - CGKIRAN

कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार करने 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आयेंगे राहुल गांधी


लोकसभा चुनाव प्रचार में पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बड़े बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों का बस्तर दौरा शुरू हो गया हेै। अब छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का चुनाव को कुछ ही दिन बचे हुए है ऐसे में पार्टीयों ने प्रचार तेज कर दिया है। बस्तर में चुनाव जीतने के लिए कांगे्रस और बीजेपी दोनों अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.बता दें कि बस्तर लोकसभा का चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होना है इसके लिए भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों 8 अप्रैल को शंखनाद कर चुके है और भाजपा के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार कर चुके है। वहीं अब बस्तर में राहुल गांधी का प्रचार के लिए 13 अप्रैल को आना निश्चित हो चुका है कांगे्रस कार्यकर्ता बड़ी जोर-शोर से इसकी तैयारी में लग गये है। बस्तर में इस बार चुनावी जंग जोरदार होने वाला है. पीएम मोदी बस्तर में पहले ही रैली कर चुके हैं. अब 13 अप्रैल को राहुल गांधी की बस्तर में सभा होनी है. राहुल गांधी की सभा को शानदार बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए हैं. 19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण का मतदान होना है. राहुल गांधी के आने से पहले कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस की कोशिश होगी कि राहुल गांधी की रैली को पीएम के रैली की तरह सफल बनाया जाए. राहुल गांधी बस्तर सीट पर प्रचार करेंगे तो उसका असर कांकेर लोकसभा सीट पर भी होगा. छत्तीसगढ़ में बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए प्रचार करने राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर पहुंच रहे हैं.

राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि स्टार प्रचारकों दौरा शुरू हो रहा है. 13 को राहुल गांधी बस्तर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद लगातार बड़े नेताओं का आगमन होगा. प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े का दौरा भी होगा होगा.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads