महतारी वंदन का पैसा 70% महिलाओं के खातों में नहीं पहुंचा दीपक बैज का बड़ा दावा - CGKIRAN

महतारी वंदन का पैसा 70% महिलाओं के खातों में नहीं पहुंचा दीपक बैज का बड़ा दावा

 


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि मोदी गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता को भारतीय जनता पार्टी गुमराह किया है. उन्होंने महतारी वंदन योजना, नक्सली हिंसा और नारायणपुर में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले को लेकर के सरकार को घेरा हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश भर में महिलाओं के स्वावलम्बन और सशक्तिकरण के मकसद से शुरू की गई महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा पात्र विवाहित महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपये प्रदान किये जा रहे हैं। इस योजना की पहली किश्त 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में जारी की गई। वही तीन दिनों बाद भी कई पात्र महिलाओं के खातों में राशि जमा नहीं हो सकी हैं जिसे लेकर पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने एक बार फिर राज्य की साय सरकार पर हमला बोला हैं। दीपक बैज ने दावा क़िया किया हैं कि महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की सत्तर फ़ीसदी महिलाओं को नहीं मिला हैं। ज्यादातर महिला हितग्राहियों के खातों में राशि नहीं पहुंची हैं। ऐसे में सरकार उन 68 लाख महिलाओं का नाम सार्वजनिक करें जिन्हे योजना का लाभ हासिल हुआ हैं। 

बता दें कि दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना को चुनाव से पहले मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ की हर महिला के खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह देने की बात कह रही थी. लेकिन सरकार बनने के बाद सरकार ने 3 महीने का पैसा नहीं दिया और अब जब पैसे दिए भी गए हैं तो 70% महिलाओं के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस की चुनौती है कि उन सभी नाम का खुलासा करें, जिनके खातों में पैसा गया है. इतना ही नहीं महतारी वंदन योजना में लागू की गई शर्तों से छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads