INDIA गठबंधन में झटकों के बीच छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज रायगढ़ के गांधी प्रतिमा चौक से फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और खुली जीप पर में बैठकर रोड शो किया। राहुल के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और केबिनेट मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे। एक ओर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जारी है. ‘न्याय यात्रा’ 2 दिन के विराम के बाद आज रविवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में फिर से शुरू हो गई. पिछले 2 दिनों से INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस को 2 बड़े झटके लगे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कल शनिवार को पंजाब के खन्ना में कहा था कि पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और एक चंडीगढ़ सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि AAP इन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. केजरीवाल ने आज पंजाब के तरनतारन जिले में जनसभा में कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकती है. INDIA गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस पहले ही पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है.
12 फरवरी को राहुल गांधी कोरबा के सीतामढ़ी चौक से पदयात्रा शुरू करेंगे. रात्रि विश्राम शिवनगर थाना तारा के पास सुरजपुर जिला में होगा. 13 फरवरी को सरगुजा जिला के रायगढ़ बस स्टैंड चौक (उदयपुर) से पदयात्रा प्रारंभ होगी और रात्रि विश्राम बलरामपुर जिला के झींगो में होगा. 14 फरवरी को बलरामपुर के पुराना सर्किट हाउस से पदयात्रा प्रारंभ होगी, जिसका समापन छत्तीसगढ़ की सीमा बलरामपुर जिला के रामानुजगंज में होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि लोगों ने कहा था कि पिछली यात्रा में आप साउथ से नॉर्थ चले लेकिन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे क्षेत्र छूट गए हैं। इसीलिए हमने न्याय यात्रा फिर से शुरू की। चूंकि अन्याय के कारण नफरत फैल रही। इसीलिए हमने यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा। राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बता दें कि 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुई यह न्याय यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरते हुये 6700 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी. 14 फरवरी को झारखंड में प्रवेश करने से पहले रायगढ़, कोरबा, सक्ती, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
