छत्तीसगढ़ सरकार पीएम आवास बनाने के लिए फ्री में देगी रेत: वित्त मंत्री
छत्तीसगढ़ सरकार अब ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए निशुल्क रेत उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में मंगलवार को विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में कोई छोटे-मोटे काम के लिए रेत ले जा रहा है, तो उसे रोका नहीं जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार अब ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए निशुल्क रेत उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में मंगलवार को विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में कोई छोटे-मोटे काम के लिए रेत ले जा रहा है, तो उसे रोका नहीं जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि गांव वालों को खुद के उपयोग के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाने छोटे ट्रैक्टर से रेत मुफ्त में दिया जाएगा।
बीजेपी-कांग्रेस के कई विधायकों ने रेत के अवैध खनन का मामला सदन में जोर-शोर से उठाया। बिलासपुर में अरपा से रेत के अवैध खनन का मामला भी गूंजा। ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लेकर भी सवाल किए गए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत ले जाने की गांव वालों को अनुमति देते हैं? ये बड़ी बात होगी। इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि गांव वालों के खुद के उपयोग के लिए और प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए छोटे ट्रैक्टर से रेत फ्री में दिया जाएगा।