ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया देश में सिर्फ 4 जातियां, युवा, किसान, महिला और गरीबी - CGKIRAN

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया देश में सिर्फ 4 जातियां, युवा, किसान, महिला और गरीबी


केंद्रीय नागर उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर-चम्बल की यात्रा कर रहे है, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की इस क्षेत्र जीत को सुनिश्चित करने के लिए ये यात्रा व कार्यक्रम काफी अहम माने जा रहे है। शिवपुरी में लाभार्थी के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने जनता को सम्बोधित किया। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समृद्ध भारत बनाने के लिए हम सभी का योगदान की ज़रूरत है और योगदान की ज़रूरत है, आप सब तब योगदान दे पाएंगे जब आप सभी के हाथ मजबूत बनेंगे और आपके हाथ सरकार मजबूत कर रही है शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा , देश की महिलाओं के लिए एक भी प्रधानमंत्री ने नहीं सोचा था सपने देखती थी महिलाए , सांसद में महिला विधेयक पारित करके अगले लोकसभा के बाद तब सांसद में ⅓ महिलाओं की सीट आरक्षित रहेगी । प्रधानमंत्री ने महिलाओं का सोचकर 10 करोड़ महिलाओं को मुफ़्त गैस कनेक्शन देकर उनको धुँआ से मुक्ति दिला दी है और अभी रुकेंगे नहीं जब तक देश के आख़िरी गरीब महिला तक उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल जाए ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads