डबल इंजन की सरकार करेगी गारंटी पूरी-CM विष्णुदेव साय, कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में नक्सलियों को कड़ा संदेश
शनिवार को बस्तर दौरे पर आए सीएम विष्णुदेव साय,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सीएम साय के भी जगदलपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पहुंचे। बस्तर में भाजपा संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं गर्मजोशी के साथ सभी का स्वागत किया.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नक्सली हिंसा के गढ़ बस्तर में पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। नक्सलियों ने इस धरती को रक्तरंजित कर दिया है। टारगेट किलिंग में शामिल नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।इस दौरान देव साय ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही हमने मोदी की गारंटी पर काम करना शुरू कर दिया है,जो वादे सरकार ने किए हैं, उन्हें पूरे किया जायेगा।
जगदलपुर में सीएम विष्णुदेव साय कि अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। हम नक्सलवाद पर बेहतर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंशा के अनुसार, नक्सलियों का बस्तर की धरती से खात्मा कर यहां के अप्रतिम सौंदर्य को देश-दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर लाना हमारी प्राथमिकता होगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा नक्सलियों पर अपने बस्तर के नेताओं की टारगेट किलिंग के आरोप लगाती रही है। साय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई है। बीजेपी ने आदिवासी को मुख्यमंत्री बना कर साफ कर दिया है कि सरकार अपनी सभी गारंटी को पूरी करेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 24 दिनों की सरकार बनने के बाद हमने कई विशेष फैसले लिए और आने वाले वक़्त में सभी गारंटी पूरी की जाएगी। सी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा बस्तर के स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा था, इसलिए हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास मंजूर किए हैं। साथ ही तेंदूपत्ता के लिए किया गया वादा भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की कठिन परिस्थितियों पर काम करने का उल्लेख करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमारे कई कार्यकर्ताओं को बलिदान देना पड़ा हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उन्ही की वजह से छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है।