पीएम आवास योजना का हाल बेहाल, 8 पंचायत सचिव निलंबित - CGKIRAN

पीएम आवास योजना का हाल बेहाल, 8 पंचायत सचिव निलंबित


सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है पीएम आवास योजना और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के साथ ही जिला प्रशासन की टीम इस योजना को बेहतर तरीके से संचालन करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज जब योजना की समीक्षा बैठक की गई तो पंचायत सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में तमाम निर्देशों के बावजूद लापरवाही बरतने पर जिले के कुल आठ पंचायत सचिवों को जिला सीईओे रेना जमील ने निलंबित कर दिया है. जिसमें विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत कटिमा के पंचायत सचिव मनोज पैंकरा, ग्राम पंचायत शाहपुर के पंचायत सचिव अविनाश एक्का, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत हर्री के पंचायत सचिव सुरेश बंशी, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बेलसर के पंचायत सचिव अजय सिंह, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंडरी के पंचायत सचिव सुखदेव कुशवाहा, ग्राम पंचायत पेंडारी के पंचायत सचिव अनुज सिंह, विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत नवाडीह के पंचायत सचिव हेरोद कच्छप और विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत नगरा के पंचायत सचिव मनौवर हाशमी को निलंबित कर दिया गया है. जिला पंचायत के सीईओ रेना जमील ने एक-एक कर पीएम आवास योजना की जानकारी अधिकारियों से लिए। इस दौरान कई ग्राम पंचायत में अभी तक पीएम आवास योजना का हाल काफी बेहाल है और जिले में लगभग 10000 आवास अधूरे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads