छत्तीसगढ़ में 16 वोटों से हुआ हार जीत का फैसला, कई नेता जहां बड़े अंतरों से जीते हैं तो कुछ कम के अंतर पर हार गए - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में 16 वोटों से हुआ हार जीत का फैसला, कई नेता जहां बड़े अंतरों से जीते हैं तो कुछ कम के अंतर पर हार गए


 
छत्तीसगढ़ में 5 साल के राजनीतिक वनवास के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार वापसी की है. छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे जारी होने के बाद से रोचक तथ्य सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. पार्टी ने 54 सीटें अपने नाम की हैं. कुछ नेता बड़े अंतर से जीते हैं तो एक नेता को केवल 16 वोट से जीत मिली है. चुनाव में कई नेता जहां बड़े अंतरों से जीते हैं तो कुछ ऐसे हैं जो 50 और 100 वोटों से भी कम के अंतर पर हार गए हैं. इनमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और कांग्रेस शंकर ध्रुव  शामिल है. छत्तीसगढ़ के इस बार के चुनावी नतीजों में हम आपको उस विधायक के बारे में बता रहे हैं जो महज 16 वोटों से जीते है. अब तक के नतीजों में उक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की सबसे कम मार्जिन वाली जीत हैं, हालांकि अब भी कई सीटों की अधिकृत जीत की लिस्ट चुनाव आयोग ने जारी होनी बाकी है.

 छत्तीसगढ़ की तीन सबसे छोटी जीत

छत्तीसगढ़ की कांकेर और पत्थलगांव के नतीजे हैरान करने वाले रहे. इन दोनों ही सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं अंबिकापुर में नतीजा बेहद अप्रत्याशित रहा जहां से टीएस सिंहदेव का मुकाबला उनके ही करीबी रहे राजेश अग्रवाल से था. राजेश बीजेपी की टिकट से मैदान में थे. राजेश अग्रवाल ने महज 94 वोटों के अंतर से टीएस सिंहदेव की विधायकी छीन ली. इस सीट पर कांग्रेस ने दोबारा काउंटिंग की मांग की और निर्वाचन आयोग ने रिकाउंटिंग कराई लेकिन नतीजा में हार ही मिली. वहीं, कांकेर ऐसी सीट रही जहां बीजेपी के नेता आशाराम नेताम ने शंकर ध्रुव को 16 वोटों से हराया. उधर, बीजेपी के ही गोमती साय ने कांग्रेस रामपुकार सिंह ठाकुर को 255 वोटों से हराया. 

छत्तीसगढ़ की तीन सबसे बड़ी जीत

उधर, छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले टॉप तीन नेता भी बीजेपी के ही हैं जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई. इनमें दुर्ग सिटी से बीजेपी के गजेंद्र यादव, रायगढ़ से ओपी चौधरी और रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल हैं. गजेंद्र यादव ने कांग्रेस अरुण वोरा को 48,697 वोटों से हराया है. वहीं, ओपी चौधरी ने कांग्रेस के ही प्रकाश नायक को 64443 वोटों से मात दी, जबकि बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 67719 वोटों से हराया है. बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार चौथी बार रायपुर दक्षिण सीट से चुनाव जीता है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads