कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आज लगेगी अंतिम मुहर, कुछ विधायकों की कट सकती है टिकट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान है. पहले चरण में 20 सीटों के लिए चुनाव होगा. इन 20 सीटों में बस्तर संभाग से सभी 12 विधानसभा सीटें सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ और कवर्धा जिले में शामिल 8 सीटें हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया. हालांकि प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग सभी सीटों पर नाम तय कर लिया गया है. पहली सूची केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी कर दी जाएगी
भूपेश सरकार की योजनाओं के साथ चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस
कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों की कर्ज माफी, गोधन न्याय योजना से गोबर-गोमूत्र की खरीदी, वनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पुरानी पेंशन योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल हाफ, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, हमर लैब, सुराजी गांव योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जैसी योजनाओं के साथ चुनाव मैदान में है, तो भाजपा मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर समर्थन मांग रही है।