विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द, बढ़ी नेताओं की धड़कन, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव की संभावना - CGKIRAN

विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द, बढ़ी नेताओं की धड़कन, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव की संभावना


देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब बस आज कल में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की धड़कने तेज हो गई हैं।  चुनाव की तारीखों का अभी एलान नहीं हुआ है। हालांकि चुनाव आयोग इसी संबंध में अहम बैठक कर रहा है। ये बैठक दिल्ली में हो रही है। बता दें कि राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार नवंबर दूसरे सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह में अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो सकता है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम इन दिनों पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगे हुए हैं। साल के आखिर में इन पांचों राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और हर किसी को चुनाव तारीखों का इंतजार है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं। पिछली बार भी इन राज्यों में एक ही चरण में मतदान हुआ था।  वहीं, जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है वहीं 15 दिसंबर के पहले चुनावी नतीजे जारी हो सकते हैं। दो चरणों के मतदान दिवाली के बाद होने के संकेत हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा। पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था। 2018 में हुए पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में में घोषित हुए आए थे। बता दें कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की सरकार है। जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में हैं। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता मैं काबिज है। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सत्ता में है। आपको बता दें कि मिजोरम में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल जहां 17 दिसंबर को खत्म होगा, वहीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जनवरी की अलग-अलग तारीखों में समाप्त होने जा रहा है। खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं। लेकिन, सभी पांचों राज्यों के लिए मतगणना एक ही दिन कराई जाएगी। पांचों राज्यों के लिए मतगणना 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच कराई जा सकती है।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads