प्रियंका ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, खेला ओबीसी कार्ड
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जातीय जनगणना को लेकर सियासी दांव चला है। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश में सत्ता वापसी पर कांग्रेस बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में जातीय जनगणना कराएगी। प्रियंका ने कहा, छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े पोस्ट पर एससी एसटी या पिछड़ा वर्ग के लोग हैं। ऐसे में प्रदेश जातीय जनगणना क्यों नहीं होनी चाहिए।
प्रियंका ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में यहां हिंसा, भय और उत्पीडन का माहौल था। कांग्रेस ने परिश्रम करके छत्तीसगढ़ को इस माहौल से निकाला। उन्होंने कहा कि यहां विकास हो रहा है। हमारी सरकार फिर से छत्तीसगढ़ में आएगी तो 10 लाख आवास गरीबों को दिए जाएंगे। यहां का किसान खुश है, बाकि के राज्यों में ऐसा नहीं है। बीजेपी शासित राज्यों में पंचायतों की वित्तीय स्थिति कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की सारी संपत्ति अपने अमीर दोस्तों को दे दी। उनके कर्ज माफ कर दिए। प्रियंका ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार को जमकर घेरा। प्रियंका गांधी ने कहा, महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है। देश की जनता महंगाई से परेशान हैं। उधर, प्रधानमंत्री मोदी आठ हजार करोड़ का एक हवाई जहाज खरीदते हैं। 20 हजार करोड़ का नया संसद बनवाया, 27 हजार करोड़ का नया हाल बनवाया।
प्रियंका गांधी ने जनसभा से केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश भर में किसानों को मजबूत करने के बजाय उनकी कमर तोड़ी जा रही है। आपकी संपत्ति छीनकर अमीर उद्योगरपतियों को दी जा रही है। भाजपा की सरकार अमीरों के लिए चलती है। बीजेपी की सरकार आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार दोबारा यहां आएगी, तो बिहार सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार जातिगत जनगणना कराएगी।जगह-जगह जाकर मोदी कहते हैं मोदी का गारंटी लेकिन हमारे खाते तो अभी भी खाली हैं। कहां गई आपकी गारंटी, आपने कहा था बेरोजगारी हटाएंगे, कहां गई आपकी गारंटी। मोदी की गारंटी चाइना के खिलोने जैसी है।
पीएम मोदी की गारंटी खोखली है- प्रियंका गांधी
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी गारंटी खोखली है. आज महंगाई और बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. उसके लिए ये लोग कुछ भी नहीं कर रहे हैं. हमने राम पथ गमन बनाए हैं और इनको पर्यटन स्थल में परिवर्तित किया है. राज्य में जहां-जहां प्रभु राम गए हैं हमने उसको पर्यटन स्थल बनाया है. महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक, पंचायती राज का सपना कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया है.
पंचायतों में 33 फीसदी महिला आरक्षण कांग्रेस की सरकार ने दिया'
प्रियंका गांधी ने कहा कि पंचायतों में 33 फीसदी महिला आरक्षण कांग्रेस की सरकार ने दिया. एक समय था जब जनप्रतिनिधियों की संख्या बहुत कम थी. सभी छोटे-बड़े निर्णय एक जगह केंद्रित थे. लेकिन पंचायती राज से लोकतंत्र जन-जन तक पहुंचा और आज क्षेत्र की जरूरत के अनुसार फैसले लिए जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी गरीबों की सम्पति अमीरों को देने का काम कर रही है. कांग्रेस ने हमेशा ही महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है.