छत्तीसगढ़ में दो चरणों सात और 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंंबर को मतगणना - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में दो चरणों सात और 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंंबर को मतगणना


भारतीय निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए आज चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया। जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में पिछली बार की तरह इस बार भी एक चरण में चुनाव होंगे। तो वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। राज्‍य में मतदान की तारीखें घोषित कर दी गई। राज्‍य में 7 और 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को कराई जाएगी। चुनाव आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर राज्‍य में विधानसभा चुनाव के बारे में जानकारी दी है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हुई हैं। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना हैं। यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।

60 लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान: राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 60 लाख पहली बार मतदाता (18-19 वर्ष) पांच राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे। अर्हता तिथियों में संशोधन के कारण 15.39 लाख युवा मतदाता चुनाव में भाग लेने के पात्र हैं। युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा।

किस राज्य में इस बार कितने वोटर

मध्यप्रदेश 5.6 करोड़

राजस्थान 5.25 करोड़ 

तेलंगाना 3.17 करोड़ 

छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़

मिजोरम 8.52 लाख

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads