छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम मिलेगा 3600 रुपए - कृषि मंत्री
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी है. धान खरीदी को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है. छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने सत्ता में बरकरार रहने के लिए जुगत जमा ली है। पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों के समर्थन के सहारे सरकार बनने वाली कांग्रेस ने 2023 में जीत हासिल करने के लिए वही राह अपनाने का फैसला किया है। इस बार किसानों के समर्थन से कांग्रेस 75 पार की सरकार बनाएगी. अगली सरकार के कार्यकाल तक 36 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदा जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में किसानों के हित में बड़ी घोषणा करते हुए प्रति एकड़ 15 की बजाय 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपने अगले कार्यकाल तक 36 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदेगी।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 75 पार बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसानों के समर्थन से ही सरकार बनेगी और आगामी कार्यकाल में किसानाें को धान की कीमत 3600 रुपए तक मिलेगी।
बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी धान खरीदी- समर्थन मूल्य पर होने वाली धान खरीदी में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए इस साल किसानों की पहचान उपरांत धान खरीदी बायोमेट्रिक प्रणाली से की जाएगी. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा धान खरीदी की संभावना को देखते हुए धान बेचने आने वाले किसानों का मौके पर ही फिंगर प्रिंट लिया जाएगा, उसके बाद ही धान खरीदी होगी. इसके लिए किसानों से 31 अक्टूबर तक समितियों में अपना आधार नंबर और उनके द्वारा नामित एक अन्य रिश्तेदार का आधार पंजीयन कराने के लिए जिले में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है.