केंद्र चावल ले या न ले, हम हर परिस्थिति में किसानों का प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे- भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने सेंट्रल पूल में चावल के कोटे में कटौती किए जाने पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। राजधानी में हुई चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र चावल ले या न ले, इससे फर्क नहीं पड़ता। हम हर परिस्थिति में किसानों का प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे।
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार केवल धान खरीदने के लिए हमला करती है, चावल खरीद नहीं रहे हैं। राजनीति की जा रही है। यह काफी दुर्भाग्यजनक है कि अभी से ही केंद्र सरकार खेलना शुरू कर दी है। पहले भी इसी तरह से कांग्रेस के साथ व्यवहार किया गया। हमें खुले बाजार में घाटा सहकर धान बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा ताकि किसानों को घाटा न हो। बीजेपी हर काम में राजनीति कर रही है। किसानों के साथ हमेशा धोखा किया है। कभी आय दोगुनी करने का प्रलोभन दिया गया, कभी 2100 क्विंटल, 300 रुपए बोनस करने का झांसा दिया गया। हर समय किसानों को छला गया। कांग्रेस की सरकार हमेशा से किसानों के साथ रही है। हर स्थिति में हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे। चाहे केंद्र सरकार ले या ना ले। कोई फर्क नहीं पड़ता। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ हमेशा भेदभाव कर रही है। जब केंद्र सरकार चावल नहीं खरीद रही तो धान क्या खरीदेगी? हर स्थिति में हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे। चाहे केंद्र सरकार ले या ना ले। कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी।
बीजेपी हमेशा किसानों के साथ धोखा देती रही
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र छत्तीसगढ़ के साथ पहले भी यही रवैया अपनाते रहा है और तब हमें घाटा सहकर भी खुले बाजार में बेचने को मजबूर होना पड़ा लेकिन हमने किसानों को घाटा नहीं होने दिया। बीजेपी को हर बात में राजनीति दिखती है और अब इस मामले में भी सियासत करने लगी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हमेशा किसानों के साथ धोखा देती रही है। कभी आय दोगुनी करने की बात करती है तो कभी 2100 समर्थन मूल्य और 300 बोनस देने की बात कर धोखा देती रही।
सीएम बघेल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार पहले भी ये ऐसा कर चुकी है। तब हमे घाटा सहकर भी खुले बाजार में चावल बेचने को मजबूर होना पड़ा था। लेकिन हमने कभी किसानों को घाटा नहीं होने दिया। बीजेपी को हर बात में राजनीति दिखती है और अब इस मामले में भी भाजपा सियासत करने लगी है।
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि राजनंदगांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के बाद शुक्रवार को ही रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी रायपुर पहुंचेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और दीपक बैज समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने 35 से ज्यादा सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए। इन नामों पर और पैनल वाली सीटों पर भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।