छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में पहुंचा कोरोना, 370 नए मामले सामने आए, रायपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में पहुंचा कोरोना, 370 नए मामले सामने आए, रायपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत

 


छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. प्रतिदिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 370 नए मामले सामने आए हैं. बीते कल जहां 326 नए मरीज मिले थे तो वहीं आज पूरे प्रदेश में 370 नए संक्रमित मिले हैं। मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर में मिले हैं. यहां पर 41 नए केस सामने आए और बीते दिन दो लोगों की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51 फीसदी हो गया है. हर रोज  ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 

छत्तीसगढ़ में हालात ये है कि अब रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में अब कोरोना के  एक्टिव मरीज हैं.  राज्य में आज 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 994 से बढ़कर 1260 हो चुकी है। आज प्रदेश में 4926 टेस्ट हुए है।

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के जिलों में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं। गरियाबंद में 42 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि इन 42 मरीजों में से 39 छात्र है। मैनपुर कस्तूरबा विद्यालय के 39 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। इस सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही प्रशासन ने अन्य स्कूलों में भी कोरोना टेस्ट जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. लेकिन अब सरकार को बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेना पड़ेगा. हालांकि प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. लेकिन अब लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोजाना यहां 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. अब जरूरी है कि लोग कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads