उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा पाटन में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ - CGKIRAN

उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा पाटन में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ


राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम सांकरा  में भव्य शुभारंभ

आज दिनांक 14.03.2023 को उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा पाटन में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ  ग्राम सांकरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर.एस. कुरील, माननीय कुलपति महोदय महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा दुर्ग रहे जिन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर की सफलता पूर्वक आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण जनों से आग्रह किया की स्वम सेवकों के साथ मिलकर करें और उन्होंने अपने विद्यार्थियों को कहा की जो भी आपने महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है उसे किसानो तक बाटें। विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठता छात्र कल्याण, डॉ. पी. के. सांगोड़े कार्यक्रम समन्वयक, ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उन्होंने कहा कार्यक्रम की सफलता तभी है जब पूरा गांव इस कार्यक्रम में भाग ले और उन्होंने ग्राम वासियों को आग्रह किया की इस कार्यक्रम में स्वमं सेवको के साथ मिलजुलकर कार्य करें। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री मोनू साहू ने भी भाग लिया और कहा की इस ग्राम में विश्वविद्यालय होना गर्व का विषय है इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद दिया। इस ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि जांगड़े  जी एवं उनके सहियोगियों ने भी इस शिविर के उद्घाटन में भाग लिया और उन्होंने कहा की इस शिविर के लिए जो भी सहयोग लगेगा उसको मैं पूर्ण करूंगा। 

उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठता डॉ. अमित दीक्षित ने  इस सात दिविशिय शिविर के उद्घाटन में भाग लिया एवं उन्होंने इस शिविर के  महत्व को छात्र छात्रों के बीच में बताया। ज्ञात हो की डॉ. दीक्षित ने सीमित संसाधन में बहुत अच्छे से इस महाविद्यालय को संचालित कर रहे  है एवं भविष्य में उन्होंने आस्वाशन दिया की छात्र छात्राओं की किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के  कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गागेंद्र सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवम इस सात दिविषीय शिविर में संपूर्ण कार्यक्रम के रूप रेखा को अतिथियों के सामने रखा। इस कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी छात्र छात्राओं के अलावा डॉ. ओम नेताम, डॉ. निर्मला भारती पटेल एवम स्वाति विश्वकर्मा के साथ साथ सांकरा ग्रामवासी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सांकरा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री घनश्याम नेताम भी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads