गोबर से बने ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखी झलक - CGKIRAN

गोबर से बने ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखी झलक

 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया. बजट मुख्य रुप से कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित छत्तीसगढ़ मॉडल में समाहित उद्देश्यों को पूरा करने वाला रहा जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. दरअसल, अम्बिकापुर शहर के घुटरापारा गौठान में बने सूटकेस से मुख्यमंत्री ने 2023-24 का बजट पेश किया है. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना ने प्रदेश नहीं बल्कि देश में अपना परचम लहराया है.  बजट छत्तीसगढ़ महतारी की ममता के समान सभी व्यक्ति के लिए एक समान ममतामयी है. ब्रीफकेस के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित है जिसमें बछड़े को दूध पिलाती हुई गाय दर्शायी गई है जो नागरिकों के प्रति सरकार के स्नेह को दर्शाती है. गौठान में बने गोबर, जुट सहित गोबर के पेंट का इस्तेमाल कर बजट पेश करने के लिए सूटकेस बनाया गया था. जिसे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को सौंपकर बजट पेश करने के लिए दिया गया.  

बजट प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जिस ब्रीफकेस का उपयोग किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ी सभ्यता, संस्कृति और छत्तीसगढ़ सरकार की परंपरा एवं संस्कृति के प्रति प्राथमिकता की झलक देखने को मिलती है। बजट ब्रीफकेस की डिजाइन सुदूर वनांचल क्षेत्र की विश्व विख्यात भित्तिचित्र कला द्वारा तैयार किया गया है। बजट ब्रीफकेस के फ्रंट साइड में छत्तीसगढ़ महतारी का भित्ति चित्र बनाया गया है, जो कि मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति आस्था और प्रेम को दर्शाता है, साथ ही यह संदेश भी देता है की बजट  छत्तीसगढ़ महतारी की ममता के समान सभी व्यक्ति के लिए एक समान ममतामयी है। ब्रीफकेस के दूसरी तरफ मां कामधेनु की छवि अंकित है जिसमें बछड़े को दूध पिलाती हुई गाय दर्शायी गई है जो नागरिकों के प्रति सरकार के स्नेह को दर्शाती है। 

ऐसे तैयार किया गया बजट ब्रीफकेस

 बजट ब्रीफकेस में अंकित भित्ति चित्र छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है। राज्य के 2 शहरों रायपुर एवं अंबिकापुर में में स्थित शहरी गौठान में गोबर पेंट का निर्माण का व्यवसायिक उत्पादन प्रारंभ किया गया है। गौठान में निर्मित इमल्शन में वाटर कलर पिगमेंट मिलाकर यह कलाकृति सरगुजा के ग्राम सुखरी के भित्ति चित्र कलाकार द्वारा तैयार की गई है। कलाकृति युक्त गोबर पेंट से निर्मित भित्ति चित्र वाले बजट पर ब्रीफकेस को तैयार करने में 15 दिन का समय लगा है एवं 9 विभिन्न रंगों का प्रयोग कलाकार द्वारा किया गया है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लिए बजट पेश किया. वहीं गोबर से बने सूटकेस के उपयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आत्मविश्वास और बढ़ा है और आने वाले समय में इस सूटकेस को एंपोरियम में भी बेचने के लिए रखा जाएगा. बजट में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास के साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की पहल की गई है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads