प्रदेश के सपनों को एक नई हकीकत देने वाला होगा बजट', इसलिए भरोसे का बजट - CGKIRAN

प्रदेश के सपनों को एक नई हकीकत देने वाला होगा बजट', इसलिए भरोसे का बजट


 छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल कल यानी 6 मार्च सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे। जिसे राज्य सरकार 'भरोसे का बजट' के नाम से पेश कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट सोमवार को पेश करेंगे। चुनावी साल के इस बजट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आम लोगों में भी बड़ी उम्मीद है । एक दिन पहले रविवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता के नाम संदेश भेजा है। जिसमें बजट को लेकर अहम बात मुख्यमंत्री ने कही है। उन्होंने कहा है कि यह उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनने का संबल दिया है। यह वही भरोसा है जो आपने हमारे घोषणापत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है। धान खरीदी का रिकॉर्ड भी छत्तीसगढ़ ने तोड़ा। आदिवासियों के लिए नई योजनाएं पहुंची। स्वास्थ्य शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल आज देश की अन्य सरकारें अपना रही हैं। एक वक्त ऐसा था जब छत्तीसगढ़ के नाम से नक्सल हिंसा की घटनाएं याद आती थी। मगर छत्तीसगढ़ में हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट लीग हुई, पहली बार हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ने हम सभी का गौरव बढ़ाया। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का भी हाल ही में आयोजन हुआ। अचानक इतना कुछ बदल गया है कि अब देश के लोग छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं। हमारा राज्य देश को नई राह दिखा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश से जता दिए हैं कि, बजट हाई-फाई नहीं होगा, उन्होंने कहा- कल जो भरोसे का बजट आने वाला है। वह सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट होगा। सीएम के बजट पेश करने से पहले आज पांच मार्च को ट्वीटर पर 'भरोसे का बजट' ट्रेंड कर रहा है। लोग फोटो, वीडियो, शेयर कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads