छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का चुनावी आगाज, मंत्री गोपाल राय बोले- BJP की तरह ही है कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी को भ्रष्टाचारी पार्टी बताया है. छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर अलग-अलग पार्टी के नेता जोर- शोर से मैदान में उतरे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में बीजेपी,कांग्रेस के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी को भ्रष्टाचार पार्टी बताया है. अरविंद केजरीवाल ने देश की ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को कहा है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आप की तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. आप ने 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया है. खूबसूरत नदी पहाड़ और जंगल है, खदाने है जिसमें तरह तरह मिनरल्स निकलते हैं. लेकिन क्यों छत्तीसगढ़ में गरीबी है. इसके लिए यहां के नेता जिम्मेदार और यहां की पार्टी और नेता खराब हैं. 22 साल में 15 साल बीजेपी का शासन रहा 7 साल कांग्रेस का शासन रहा. बीजेपी और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.
राजधानी रायपुर में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने प्रेसवार्ता की। आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। 15 साल में बीजेपी ने खींचा, किसानों, युवाओं को छला। स्कूल जर्जर हो गए इसलिए पिछली बार लोगों ने सरकार को बदला। कहा कि पिछले चार वर्षों में आदिवासियों की स्थिति और भी खराब हो गई। रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो पा रहे हैं। बीजेपी ने अडाणी से कांट्रेक्ट किया, हिंसक कांग्रेस ने किया। हसदेव में क्या स्थिति है किसी के सामने नहीं।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले -अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया साधु आदमी हैं, सुबह 6 बजे सरकारी स्कूलों का दौरा करने जाते हैं. इतना संत महात्मा आदमी को जेल में डाल दिया. पाप लगेगा, हाय लगेगी. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों का भविष्य बीजेपी और कांग्रेस बना सकते हैं तो उनको वोट दे देंगे. केवल आम आदमी पार्टी आपके बच्चो को नौकरी दे सकती है. आपको रोजगार चाहिए तो हमें वोट देना अगर आपको नौटंकी चाहिए इनको वोट दे देना.
छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली का केजरीवाल का वादा
केजरीवाल ने पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली देने का वादा किया है. उन्होंने रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा बिजली बनती है. लेकिन सबसे महंगी बिजली छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलती है. आप अपने घर में रोटी बनाओ और आप रोटी बाहर दे देते हो. हम बिजली छत्तीसगढ़ से खरीद देते हैं और दिल्ली में हम फ्री में देंगे. हमारी सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ में फ्री में बिजली देंगे.