मिनी गोवा जैसा है छत्तीसगढ़ का सतरेंगा, सतरेंगा में स्पीड बोटिंग, बोटिंग और घुड़सवारी का आनंद - CGKIRAN

मिनी गोवा जैसा है छत्तीसगढ़ का सतरेंगा, सतरेंगा में स्पीड बोटिंग, बोटिंग और घुड़सवारी का आनंद

 कोरबा शहर से लगभग 38 कि.मी. और बिलासपुर शहर से लगभग 126 कि.मी. दूर बांगो रिसर्वायर में सतरेंगा गांव पे स्थित है यह झील जो खुबसूरत पहाड़ो से घिरा हुआ है इस झील का आनन्द लेने लोग बड़ी दूर - दूर से आते है यहां पहुंचने पर सबसे पहले आपको दुर से ही एक खुबसुरत महादेव पहाड़ का नजारा दिखेगा जो इस जगह का एक दर्शनीय स्‍थल है जहां बहुत सारे लोग इस नेचुरल ब्‍युटी की फोटो भी लेते जाते हैं. सतरेंगा में एक पहाड़ प्राकृतिक तौर पर शिवलिंग का आकार लिए हुए है, इसलिए इसे महादेव पहाड़ कहते हैं. ये पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे चर्चित पिकनिक स्पॉट में से एक गिना जाता है. यहां का पानी और माहौल आपको गोवा जैसा एहसास कराता है. दरअसल जंगल के बीच बांगो बांध का निर्माण छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी पर किया गया है. बांगो बांध का निर्माण छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी पर किया गया है। यह छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा और पहला बहुउद्देश्यीय जल परियोजना है। यह बांध मध्य भारत के सबसे बड़े बांधों में से एक है। पहाड़ियों से घिरे इस बांध में बीच में कई छोटे-छोटे द्वीप हैं जो इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं उस छोटे द्वीप मे से एक सतरेंगा भी है ।

पर्यटकों को मिलती है कई सुविधाए 
इस श्रृंखला में, सतरेंगा के स्थानीय निवासियों को पावर मोटर बोट की ड्राइविंग और सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। यहाँ बोटिंग, स्पीड बोटिंग, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, ओपन एयर ऑडिटोरियम और रिसॉर्ट आदि सहित पर्यटन गतिविधियां शुरू की गयी है। पर्यटकों को आकर्षित करने  के लिए यहां क्रूज, फ्लोटिंग कॉटेज के निर्माण के साथ-साथ अन्य साहसिक और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां भी शुरू की गयी है।

पानी पर तैरती पुल 

जिला मुख्यालय को एक साहसिक और जल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सतरेंगा के बांध में पानी पर तैरता एक पुल बनाया गया है। इस पुल से चलकर पहाड़ियों तक पहुँचता है।यह काफी खूबसूरत व मनमोहक स्थान है . 

सतरेंगा कैसे पहुँचें
सड़क मार्ग - सतरेंगा तक पहुंचने के लिए पक्की रोड आपको आसानी से मिल जायेगी जिससे आप अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह कोरबा शहर से लगभग 38 किलोमीटर और बिलासपुर शहर से लगभग 126 किलोमीटर दूर है |

रेल मार्ग - सतरेंगा से सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है कोरबा स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 40 किलोमीटर है व बिलासपुर रेलवे स्टेशन लगभग 130 किलोमीटर है 

सतरेंगा पिकनिक स्पॉट को और डेवलप करने का काम अभी भी चल रहा है। यहां पर टूरिस्टों के लिए सेल्फी जोन बनाया जा रहा है। यहां आने वालों के स्वागत के लिए रास्ते में भव्य गेट का निर्माण किया जा रहा है। पर्यटकों के रूकने, खाने-पीने सहित रात में भी इस जगह को घूमकर एंजॉय करने सड़क और बड़े स्तर पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है। वॉटर स्पोर्ट्स में स्पीड बोट के अलावा जेट बोट और पानी में खेले जाने वाले अन्य स्पोर्ट्स की सुविधा बढ़ाई जा रही है। स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके उस पर भी प्रशासन का ध्यान है। उनके लिए दुकानें और अन्य रोजगार के साधन जुटाने पर काम हो रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads