शिक्षा विभाग ने हर शनिवार को स्कूल लगने का नया टाइम टेबल किया जारी - CGKIRAN

शिक्षा विभाग ने हर शनिवार को स्कूल लगने का नया टाइम टेबल किया जारी


छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां शनिवार के दिन स्कूलों के समय को लेकर एक नया टाइम टेबल जारी हुआ है. शिक्षा विभाग ने नए समय को जारी करते हुए सभी जिलों के शिक्षा विभाग के अफसरों को इस बारे में निर्देश दे दिए हैं. बुधवार की देर शाम को जारी हुए आदेश के मुताबिक प्रदेश की सभी स्कूलों में शनिवार के दिन शाला संचालन और अवधि का निर्धारण किया गया है. इसके तहत प्रदेश की वे स्कूलें जो सिर्फ एक पाली में लगती हैं, शनिवार को सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगे.

इनके लिए ये होगा समय 

इसी तरह दो पाली में संचालित स्कूलों में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं 12:00 बजे से 4:00 तक संचालित होंगी.  हाई स्कूल  और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 तक संचालित होंगी. संभवतः यह पहली बार है जब शनिवार को हाई और हायर सेेकेंडरी स्कूल को सुबह 7.30 को ही बुलाया जा रहा है। ये आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की के अवर सचिव की ओर से जारी किया गया है. इस नए टाइम टेबल का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. 

अब किया जाएगा अमल

वहीं दो पाली वाले स्कूल में 7.30 से 4 बजे तक कक्षाओं का संचालन होगा। इस तरह हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह की पाली में लगेंगे जबकि दोपहर 12 बजे से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के स्कूल संचालित होंगे। इस बारें में डीपीआई ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अमल किया जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads