मुख्यमंत्री जनदर्शन में जरूरतमंदों को मिली राहत- राशन कार्ड से लेकर इलाज तक मिली जरूरतमंदों को राहत
मुख्यमंत्री निवास में नव वर्ष 2026 के पहले जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं. इस दौरान कुल 1880 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना,राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता सहित विभिन्न जनसमस्याएं प्रमुख रहीं. मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। हनुमंत राव ने बताया कि पहले उनका नाम माता-पिता के राशन कार्ड में जुड़ा था, लेकिन माता-पिता के निधन के बाद वे इस सुविधा से बाहर हो गए थे। बता दें, जनदर्शन में मुख्यमंत्री के सीधे हस्तक्षेप से आर्थिक सहायता, दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई मामलों में जरूरतमंदों को तत्काल राहत मिली.
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कई जरूरतमंदों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। इसी दौरान रायपुर के तात्यापारा वार्ड निवासी 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक हनुमंत राव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जिससे वे शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।
मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। हनुमंत राव ने बताया कि पहले उनका नाम माता-पिता के राशन कार्ड में जुड़ा था, लेकिन माता-पिता के निधन के बाद वे इस सुविधा से बाहर हो गए थे।
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को भी राहत दी। आरंग निवासी भारत साहू और खमतराई निवासी जीवन दास मानिकपुरी को बैटरी चालित ट्राइसिकल, मोवा निवासी चंदू यादव को ट्राइसिकल और सुमन साहू को व्हीलचेयर प्रदान की गई। वहीं रायपुर निवासी सागर नायक और उमेश पटेल को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए।
इसके अलावा महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम बड़ेटेमरी की निवासी बसंती साव को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल स्वीकृत की गई। गंभीर बीमारी से जूझ रहीं बसंती साव के इलाज में इस सहायता से बड़ी राहत मिलेगी।
जनदर्शन बन रहा राहत और भरोसे का मंच
मुख्यमंत्री जनदर्शन में एक ही मंच पर स्वास्थ्य, दिव्यांगता, आर्थिक सहायता और बुनियादी जरूरतों से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल से जनदर्शन आम लोगों के लिए राहत और भरोसे का मजबूत माध्यम बनता जा रहा है.
