CM विष्णु देव साय ने बालौदा बाजार में सौंपी खुशियों की चाभी - CGKIRAN

CM विष्णु देव साय ने बालौदा बाजार में सौंपी खुशियों की चाभी

 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलौदा बाजार जिले के तहसील मुख्यालय सुहेला के दुर्गोत्सव मैदान में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां उन्होंने जिले के विकास और हितग्राहियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और बड़ी सौगातें सौंपीं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण पूर्ण कर चुके 1073 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने आवास की चाभी सौंपी. ये आवास 1 नवंबर के बाद पूर्ण हुए हैं, जिन पर 1287.7 लाख रुपये की लागत आई है. इसके साथ ही 717 नए आवासों के निर्माण के लिए 860.40 लाख रुपये की स्वीकृति पर भूमिपूजन किया गया. मौके पर दऊआ राम वर्मा, रामबती, शांति, शांति बाई और सतवंतीन सहित 5 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपकर सम्मानित किया गया. वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के दौरान कुल 69070 आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 32226 आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. इससे जिले में बड़ी संख्या में कमजोर आर्थिक वर्ग को सुरक्षित आवास उपलब्ध हुआ है. हितग्राही शांति बाई ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के हाथ से घर की चाबी मिली है, मेरे लिए यह खुशी का मौका है, मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देरही हूं. इसी प्रकार से एक अन्य हितग्राही सतवंतीन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उसका अपना घर बनाने का सपना पूरा हो गया, उसका घर जर्जर हो गया था, लेकिन अब सरकार से मिले सहयोग के बाद उसका घर अब सुरक्षित है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads