भारत की बेटियों ने रचा नया इतिहास, महिला क्रिकेट टीम विश्वकप के फाइनल में पहुँची, सीएम साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार को पहुंचे लीजेंड भारतीय क्रिकेटर व पद्मभूषण सुनील गावस्कर ने कहा की भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया, अब ऐसा लग रहा है कि अब हमारी बेटिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जीतेंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन किया, ऐसा लग रहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह योजना बनाकर खेल रही हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज की शतकीय साझेदारी ने जीत की नींव रखी। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को नॉकआउट मैच में हराना बड़ी बात है। भारतीय खिलाड़ियों की यह लय बरकरार रही, तो 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ भारतीय टीम भारी पड़ेगी और वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी।टीम इंडिया की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए, बल्कि देश की हर बेटी के आत्मविश्वास, संघर्ष और प्रतिबद्धता के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जब हर गेंद पर उम्मीदें डगमगा रही थीं, तब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने अदम्य साहस, संयम और जुनून से पूरे खेल का रुख ही बदल दिया। महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वह कर दिखाया जिसकी प्रतीक्षा पूरे देश को थी।उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए, बल्कि देश की हर बेटी के आत्मविश्वास, संघर्ष और प्रतिबद्धता के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि असली खिलाड़ी वही होता है जो मुश्किल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता और अपने जज़्बे से इतिहास लिख देता है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम इंडिया को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। हमारी बेटियों ने साहस और अनुशासन से विश्व पटल पर भारत का परचम फहराया है। फाइनल मुकाबले में हम सबकी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत की बेटियाँ विश्वकप के फाइनल में पहुँचकर पूरे राष्ट्र का सिर गर्व से ऊँचा कर चुकी हैं। यह केवल खेल नहीं, बल्कि ‘नए भारत की नारी शक्ति’ का उज्जवल प्रतीक है।
