जल संचयन में बालोद जिला ने रचा इतिहास - CGKIRAN

जल संचयन में बालोद जिला ने रचा इतिहास

 


छत्तीसगढ़ के बालोद जिले ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिले के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है. पहले यह जिला घटते जल स्तर के कारण क्रिटिकल और सेमी क्रिटिकल जोन में गिना जाता था. लेकिन अब, भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने बालोद को "जल संचयन जन भागीदारी" अभियान में देश का सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया है ये जिला लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. अब बालोद जिले ने जल संचयन, जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलेके रूप में पहला स्थान प्राप्त किया है.राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव एवं मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने जिले के लिए कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा को बधाई दी है. उन्होंने पत्र भेजकर लिखा कि ‘जल-सुरक्षित भविष्य के लिए कलेक्टर के नेतृत्व, दृष्टिकोण और परिवर्तन लाने की क्षमता ने न केवल जल संरक्षण बल्कि जन व्यवहार में बदलाव को भी प्रोत्साहित किया है.राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने यह भी कहा कि अब हम जल संचयन, जन भागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ कृत्रिम पुनर्भरण और जल संरक्षण संरचनाएं बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं बालोद जिले में जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से जल संरक्षण के कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं. जिले में 1 लाख 6 हजार 677 नई जल संरचनाओं का निर्माण और 30 हजार 849 पुराने जल स्रोतों की मरम्मत एवं सफाई की गई है."जल संचयन जन भागीदारी" (JSJB 1.0) भारत सरकार की एक पहल है, जिसके तहत देशभर के जिलों में पानी बचाने और जल स्रोतों के विकास के लिए लोगों को जोड़ा गया. बालोद ने इस अभियान में सबसे ज्यादा प्रभावशाली काम करके पहला स्थान पाया..

भारत सरकार ने जल संचयन, जन भागीदारी (JSJB 1.0) के अंतर्गत बालोद जिले में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की है. जल संचयन एवं जन भागीदारी (JSJB 1.0) के जोन 02 में शामिल बालोद जिले में कलेक्टर के सतत मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी से जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं. इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप बालोद जिले को यह राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है.बालोद जिले ने जल संरक्षण और सामूहिक प्रयास का शानदार उदाहरण पेश किया है. यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन सकती है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में 10 हजार वाटर रिचार्ज पिट बनाए गए हैं. साथ ही, 3 लाख 88 हजार पौधों का रोपण भी किया गया है, जिससे मृदा और जल संरक्षण को मजबूत बढ़ावा मिला है.इन उत्कृष्ट कार्यों के लिए बालोद जिले को 2 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है.जल संचय जन भागीदारी अभियान के तहत बालोद जिले ने देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, बालोद को जल संचय जन भागीदारी (JSJB 1.0) के अंतर्गत देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा जिले को 2 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads