पीएम ई-बस- केंद्र सरकार ने 4 जिलों में दी थी योजना को मंजूरी, सबसे पहले भिलाई में होगा संचालन - CGKIRAN

पीएम ई-बस- केंद्र सरकार ने 4 जिलों में दी थी योजना को मंजूरी, सबसे पहले भिलाई में होगा संचालन


 छत्तीसगढ़ की सड़कों में जल्द ही इलेक्ट्रानिक बसें सरपट दौड़ लगाएंगी। ई बसों के संचालन का 75 फीसदी काम पूरा हो गया है। बाकी काम को पूरा करने के लिए विभाग जुटा हुआ है। छत्तीसगढ़ में सबसे पहले भिलाई में ई बसों का संचालन होगा। इसकी जानकारी निगम के अधिकारियों ने दी है। ई बसों के लिए चार्चिंग प्वाइंट और बस स्टॉप का निर्माण किया जा रहा है। ई बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी इसके साथ-साथ ट्रैफिक में भी सुधार होगा। अधिकारियों ने बताया कि इन बसों के शुरू होने पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगी। प्रदूषण में कमी आएगी जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके साथ-साथ ही डीजल और पेट्रोल पर भी निर्भरता कम होगी।

भिलाई में प्रधानमंत्री इलेक्टिक बस सेवा के लिए नेहरू नगर के सामने बस स्टॉप का निर्माण किया जा रहा है। सब स्टॉपों पर चर्चिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। भिलाई से राजधानी रायपुर समेत 50 स्थानों के लिए ई बसों का संचालन होगा। ई बसों के संचालन के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण हो चुका है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ई बसें उपलब्ध होते ही संचालन शुरू हो जाएहा।

  4 शहरों को मिली थी मंजूरी

बता दें कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के 4 शहरों, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा को ई बस सेवा योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी थी थी। इस बसों की राज्य में लंबे समय से मांग हो रही है। पीएम ई-बस शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

कहां कितनी बसें चलेंगी

भारत सरकार की योजना के अनुसार, जिन शहरों में इन बसों के संचालन की अनुमति मिली है। उन शहरों को आबादी के हिसाब से बसें दी जाएंगी। भारत सरकार की योजना के अनुसार, 20 से 40 लाख की आबादी बाले शहरों में 150 ई-बसें, 10 से 20 लाख की आबादी वाले शहरों में 100 बसें, 5 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 50 ई बसें मिलेंगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads