देश में टॉप पर छत्तीसगढ़, GST कलेक्शन में ऐतिहासिक बढ़त
छत्तीसगढ़ की चर्चा पूरे देश में है. GST कलेक्शन में छत्तीसगढ़ शिखर पर पहुंच गया है. इस आशय का संदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने X अकाउंट पर डाला है. बताया है कि जीएसटी चोरी करने वालों पर सख्ती के कारण ही आज प्रदेश को ये ऐतिहासिक परिणाम देखने को मिल रहे है. बता दें कि कुछ दिनों पहले हुई GST विभाग की समीक्षा बैठक में इस आशय की जानकारी अफसरों ने सीएम को दी थी छत्तीसगढ़ GST विभाग की समीक्षा बैठक में कर संग्रहण की मौजूदा स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई थी. इस बैठक में वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को जीएसटी और वैट से कुल 23,448 करोड़ रुपये का कर राजस्व प्राप्त हुआ, जो राज्य के कुल कर राजस्व का 38 प्रतिशत हिस्सा है. खास बात ये कि छत्तीसगढ़ ने इस अवधि में 18 प्रतिशत की जीएसटी वृद्धि दर हासिल की, जो देश में सबसे अधिक है.
जीएसटी पंजीकरण की समय सीमा घटी!
बैठक में जीएसटी विभाग द्वारा अपनाई गई नवाचारी पहलों पर भी चर्चा हुई. अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने जीएसटी पंजीकरण की औसत समय सीमा को 13 दिन से घटाकर महज 2 दिन कर दिया है, जिससे व्यवसायियों को तेजी से सेवा मिल रही है. इसके अलावा, फर्जी बिल, दोहरी बहीखाता पद्धति और गलत टैक्स दरों के इस्तेमाल जैसे मामलों पर भी कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.बैठक में विभाग ने हाल ही में की गई बड़ी कार्रवाइयों और उससे वसूली गई कर राशि का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में जीएसटी कार्यालय स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे न सिर्फ कर संग्रहण में वृद्धि हुई है, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ी है.