भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन - CGKIRAN

भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन


आज तीसरे दिन प्रशिक्षण का समापन होगा. भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष समापन समारोह में शामिल होने के लिए मैनपाट पहुंच गए हैं. संतोष आज की क्लास के मास्टर ट्रेनर होंगे. मैनपाट पहुंचने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय संगठन मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल में लगी प्रदर्शनी देखी. इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे.

भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण: इसके बाद बीजेपी नेताओं ने मैनपाट में शांति और सद्भाव के प्रतीक भगवान बुद्ध की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया. तिब्बती संस्कृति की आत्मीयता से ओतप्रोत स्वागत और स्नेह से अभिभूत हूं. इस पावन अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पीपल का पौधा भी लगाया.

मैनपाट में बीजेपी का प्रशिक्षण

समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष और मेयर भी: समापन समारोह के तीसरे और आखिरी दिन के प्रशिक्षण में विधायक और सांसदों के आलावा प्रदेश भर के जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर निगमों के मेयर भी शामिल हुए हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads