राजधानी में लखपति दीदी बनाने की दिशा में तीन दिवसीय कार्यशाला - CGKIRAN

राजधानी में लखपति दीदी बनाने की दिशा में तीन दिवसीय कार्यशाला


 केन्द्र सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी तैयार करने का लक्ष्य तय किया है, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लखपति दीदी बनाने की दिशा में राष्ट्रीय स्तर की क्षेत्रीय कार्यशाला का राजधानी में आयोजन होगा. दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 9 से 11 जुलाई तक लखपति महिला पहल कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसमें देश के 11 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी, मिशन संचालक, आजीविका विशेषज्ञ, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबद्ध हितधारक सहभागी होंगे. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टीके अनिल, छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, केन्द्र सरकार की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा एवं राज्य शासन के सचिव भीम सिंह की मौजूदगी में शुभारंभ होगा.   

 इसी परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण आजीविका के अवसर, सामाजिक एवं वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, बाजार उपलब्धता, वेल्यू चेन निर्माण एवं आधुनिक तकनीकों पर आधारित रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा होगी. इसमें मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु एवं आंध्रप्रदेश के प्रतिभागियों की भागीदारी होगी. कार्यशाला में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह समेत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव एससीएल दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मार्गदर्शन करेंगे. कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में स्थानीय संसाधनों के उपयोग, महिला प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन तथा व्यवसाय संवर्धन के विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा. वहीं आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिससे उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध हो सके. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक जयश्री जैन के मुताबिक कार्यशाला की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. यह कार्यशाला भविष्य की ठोस रणनीतियों का आधार भी बनेगा.   

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads