आधार e-KYC के बिना नहीं मिलेंगे पीएम-किसान के पैसे, 20वीं किस्त इस हफ्ते आने की संभावना
किसानों को जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के पैसे मिलेंगे। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का किसानों को लंबे समय से इंतजार है। ये इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है। हालांकि, उन्हीं किसानों के अकाउंट में यह राशि आएगी, जिन्होंने आधार ई-केवाईसी पूरी की है। बिना केवाईसी के किसानों को 2वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे। अब लोगों की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त इंतजार की सीमा भी खत्म होने लगी है। इससे पहले पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी के आखिरी हफ्ते में आई थी। इसलिए इस बार कहा जा रहा था कि जून के अंत में पैसे मिलेंगे। हालांकि अभी तक किसानों के खाते में पैसे क्रेडिट नहीं हुए। 20वीं किस्त के पैसों के लिए किसानों को आधार e-KYC करवाना जरूरी है। अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपके पैसे अटक सकते हैं।
किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। किसानों को साल में तीन बार यानी हर 4 माह में 2000 रुपये की किस्त मिलती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कुछ ही दिनों में जारी की जा सकती हैं। 20वीं किस्त जारी करने को लेकर सरकार ने फिलहाल कुछ भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
मोबाइल से केवाईसी कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करनी है।
स्टेप 2. अब आपको होम पेज पर दिख रहे e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. आधार और यहां जरूरी सभी जरूरी डिटेल्स भरें और आधार से लिंक नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
स्टेप 4. जैसे ही ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा होगा आपके पीएम किसान अकाउंट की ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
क्यों जरूरी है आधार e-KYC?
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की पॉपुलर स्कीम में से एक है। सरकार चाहती है कि इस योजना का लाभ पात्र किसानों को मिले। ऐसे में उसने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आपने ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो लाभार्थियों की लिस्ट से कट सकता है, जिससे आपकी 20वीं किस्त का पैसा रुक सकता है।
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का एलान होने से पहले बेनिफिट लिस्ट अपना नाम जरूर चेक कर लें। अगर बेनिफिट लिस्ट में आपका नाम नहीं हुआ, तो योजना का पैसा नहीं मिलेगा।
कैसे करें अपना नाम चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर यहां Farmer Corner वाले ऑप्शन पर जाकर Beneficiary list वाले सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3- यहां आपको राज्य, जिला और उप जिला जैसी डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही ब्लॉक और गांव के बारे में भी बताना होगा।