भाजपा के तीन दिन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ - CGKIRAN

भाजपा के तीन दिन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ


छत्तीसगढ़ के सरगुजा मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुभारंभ किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी मंत्री, विधायक व सांसद मौजूद है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वृक्षारोपण कर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। 3 दिनों तक चलने वाला यह प्रशिक्षण शिविर मैनपाट तिब्बती कैम्प नंबर-1 के कम्युनिस्ट हाल में आयोजित है।भाजपा के मंत्री,विधायकों और सांसदों को शिविर में सुव्यवस्थित तरीके से सरकार चलाने और कार्यकर्ता के साथ अच्छा तालमेल बनाने प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार की सुबह ट्रेन मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे,जहां रेल्वे स्टेशन में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया,इसके पश्चात मुख्यमंत्री मैनपाट पहुंचे और शिविर स्थल का जायजा लेने के पश्चात वापस दरिमा एयरपोर्ट आए और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया,इसके पश्चात सभी मैनपाट शिविर में पहुंचे और फिर तीन दिवसीय शिविर का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुभारंभ किया। इस शिविर में भाजपा के सभी विधायक,मंत्रियों और सांसदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।शिविर मे सभी के मोबाईल फोन को बैन कर दिया गया,सभी का मोबाईल बाहर रखवाया गया है।

बैठक के बाहर रखवाया गया मोबाइल फ़ोन

बता दें कि शिविर को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों से मोबाइल फोन बाहर जमा करा लिए गए हैं। किसी को भी मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads