मोदी की गारंटी का 'सबसे बड़ा वादा' डेढ़ साल में पूरा - CGKIRAN

मोदी की गारंटी का 'सबसे बड़ा वादा' डेढ़ साल में पूरा


छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सबसे ज्यादा फोकस मोदी की गारंटी को पूरा करने में था।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के कार्य में काफी तेजी आयी है। लाभार्थियों में तेजी से इस योजना का लाभ मिल रहा है। बीजेपी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि 18 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत मकान दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य में 18 लाख लोगों के आवास स्वीकृत हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लागू करने के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। 

सीएम साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहा- "कांग्रेस की सरकार में करीब 18 लाख लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए थे और 2023 के विधानसभा चुनाव में हमारे देश के प्रधानमंत्री का भी छत्तीसगढ़ की जनता से वादा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहला काम प्रधानमंत्री आवास का कार्य किया जाएगा और छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार में बैठाया तो हमने पहला काम इसी को किया।"

 सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- 13 दिसंबर 2023 को सरकार ने शपथ ली और उसके अगले ही दिन 14 दिसंबर 2023 को पहली कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया। आज डेढ़ साल में मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इसमें कितनों के आवास बन चुके हैं। जब प्रधानमंत्री बिलासपुर आए थे तो उन्होंने एक साथ तीन लाख आवासों का गृह प्रवेश कराया था। उसके बाद पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी आए थे तो उन्होंने 51000 का गृह प्रवेश कराया था और लगातार गृह प्रवेश भी हो रहा है। नई स्वीकृति भी हो रही है और निर्माण कार्य भी जारी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads