आज छत्तीसगढ़ में भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे रहेंगे मौजूद - CGKIRAN

आज छत्तीसगढ़ में भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे रहेंगे मौजूद


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जे. पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोमवार को छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे. नड्डा जहां सरगुजा जिले के मैनपाट में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के लिए तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, वहीं खरगे राज्य की राजधानी में अपनी पार्टी की एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. खड़गे के छत्तीसगढ़ प्रवास को पार्टी की राजनैतिक नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद वो प्रदेश कांग्रेस की अहम संगठनात्मक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.   पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह दौरा प्रदेश कांग्रेस के लिए नई ऊर्जा और दिशा तय करेगा. खड़गे का यह दौरा कार्यकर्ताओं को न केवल उत्साहित करेगा, बल्कि संगठनात्मक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण निर्णयों की नींव रखेगा.  इस जनसभा के ज़रिए कांग्रेस, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, किसान और जवानों के मुद्दों और संविधान की रक्षा को लेकर अपनी जनभावना व्यक्त करेगी. माना जा रहा है कि यह सभा आगामी रणनीति का भी महत्वपूर्ण संकेत देगी. छत्तीसगढ़ में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति से सियासी तापमान बढ़ने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 7 जुलाई सोमवार से भाजपा का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी समेत कई नेता रात में दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर रवाना हुए, जहां से मैनपाट प्रशिक्षण स्थल जाएंगे.

बीजेपी का कार्यक्रम?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर (सरगुजा) रवाना होने से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान कई विषयों पर व्याख्यान होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह को संबोधित करेंगे.साय ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी व्याख्यान देंगे. उन्होंने कहा कि यह विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहायक होगा.

 कांग्रेस का कार्यक्रम 

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि खरगे सोमवार को दोपहर 12.30 बजे यहां साइंस कॉलेज मैदान में पार्टी की ‘किसान-जवान-संविधान' जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि खरगे शाम चार बजे यहां राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उसके बाद शाम पांच बजे प्रदेश इकाई की कार्यकारी समिति की बैठक करेंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads