छत्तीसगढ़
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है. शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए कई किलोमीटर से लोग श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करते हैं. ऐसे में सावन महीने में भिलाई में 30 जुलाई से होने वाली शिव महापुराण कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. सावन के पावन महीने में भिलाई धार्मिक आस्था का केंद्र बनने जा रहा है. 30 जुलाई से जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण की कथा होने जा रही है. प्रसिद्ध कथा वाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार को प्रशासनिक अमले ने आयोजन स्थल का भी जायजा लिया.
पंडित प्रदीप मिश्रा 30 जुलाई से भिलाई में करेंगे शिव महापुराण की कथा, कथा को लेकर भिलाई में तैयारियां जोरों पर
Friday, July 4, 2025
Edit
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है. शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए कई किलोमीटर से लोग श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करते हैं. ऐसे में सावन महीने में भिलाई में 30 जुलाई से होने वाली शिव महापुराण कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. सावन के पावन महीने में भिलाई धार्मिक आस्था का केंद्र बनने जा रहा है. 30 जुलाई से जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण की कथा होने जा रही है. प्रसिद्ध कथा वाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करेंगे. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार को प्रशासनिक अमले ने आयोजन स्थल का भी जायजा लिया.
जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण का आयोजन होना है. सावन महीने के चलते यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है. इसी के चलते कथा पंडाल, मंच, विद्युत व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था की तैयारी का जायजा अधिकारियों ने लिया है. श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यातायात, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की भी तैयारी की जा रही है.
किस तरह से व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सकता है इसे लेकर अधिकारियों ने मुआयना किया है. नगर निगम, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों का भी इस आयोजन में सहयोग लेकर आयोजन को भव्य बनाएंगे और पूरा भिलाई शहर शिवमय होगा- दया सिंह, आयोजक
Previous article
Next article